कामाख्या एसी एसएफ एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12551 उड़ीसा के कटक के नेरगुंडी स्टेशन के पास ट्रेन की 11 कोच बेपटरी हो गयी. जिसमें एक रेल यात्री की मौत तथा दो दर्जन से अधिक रेल यात्रियों के घायल होने की सूचना है. ट्रेन में कटिहार रेल मंडल से 204 यात्री सवार थे. जिसमें कटिहार जिले के बारसोई से नौ रेल यात्री, किशनगंज से 58 एवं एनजेपी से 137 रेल यात्री उक्त ट्रेन में सफर कर रहे थे।