विद्यालय प्रभारी द्वारा छात्रों के “SLC मूल प्रमाण पत्र” पर कलम से लाल निशान लगाने की
SLC मूल प्रमाण पत्र पर कलम से लाल निशान लगाने की धमकी..

विद्यालय प्रभारी द्वारा छात्रों के “SLC मूल प्रमाण पत्र” पर कलम से लाल निशान लगाने की धमकी…
आज की बड़ी खबर समस्तीपुर जिला के ताजपुर से आ रही है। जहां राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय, बागी ताजपुर छात्रों और अभिभावको के साथ विद्यालय प्रभारी द्वारा कथित तौर पर अभद्र भाषा और व्यवहार के साथ धमकी देने का मामला सामने आ रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्राओं और उनके अभिभावकों ने विद्यालय से SLC मूल प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु विद्यालय का रूख किया था। इस दौरान विद्यालय प्रभारी द्वारा “SLC मूल प्रमाण पत्र” के लिए रुपए की मांग की गई। जिसका विरोध करने पर स्कूल प्रभारी ने कथित रूप से अभद्र भाषा का प्रयोग किया, बल्कि मूल प्रमाण पत्र पर ला ल कलम से निशान लगाने की भी धमकी दी। और कहा कि कागजात तुरंत नहीं मिलेंगे इसके लिए 21 दिनों का समय लगेगा।
इतना ही नहीं प्रभारी ने जबरन और जबरदस्ती कर गाड़ी की चाबी भी अपने कब्जे में ले ली। और छात्राओं को माफी नाम लिखने के लिए मजबूर किया गया। साथ ही छात्राओं व अभिभावकों के साथ मारपीट करने की भी धमकियां दी गई।
घटना के बाद छात्रों व अभिभावकों ने मामले की शिकायत, समस्तीपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी से की हैं और विद्यालय प्रभारी: श्री शंभू कुमार झा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।