
राहुल गांधी और कन्हैया कुमार ने बेगूसराय में “पलायन रोको-नौकरी दो पदयात्रा” में हुए शामिल, जहां उनके साथ भारी संख्या में लोग उमड़ पड़े। करीब आधे घंटे की इस पदयात्रा में वे लगभग एक किलोमीटर तक चले और रास्ते भर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते रहे। हालांकि, कपस्या चौक टाउनशिप गेट पर होने वाली सभा रद्द हो गई, जिस कारण वे जनता को संबोधित किए बिना ही लौट गए।
#RahulGandhi #KanhaiyaKumar #Begusarai #INC #Bihar #BiharPolitics